India News ( इंडिया न्यूज ) Pradhanmantri Suryodaya Yojana : रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से लौटने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बड़ी सौगात दी है। जिससे देश के 1 करोड़ो घर को फायदा होगा।
पीएम मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के द्वारा कहा कि विश्व के सभी भक्तों को सूर्यवंशी भगवान श्री राम के प्रकाश से सदैव ऊर्जा मिलती रहती है। आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा संकल्प और मजबूत हुआ है कि भारत के सभी लोगों के घर की छत पर अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।
सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते हैं।
आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ कि भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।
अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय लिया है कि… pic.twitter.com/GAzFYP1bjV
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2024
बता दें, अयोध्या से लौटते ही पीएम मोदी ने नई दिल्ली में एक खास बैठक की, जिसके बाद गरीबों और मध्यम वर्ग के लिए ये बड़ी घोषणा की। जिसमें उन्होंने कहा कि अयोध्या से लौटने के बाद मैंने पहला निर्णय यह लिया है कि हमारी सरकार 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने के लक्ष्य के साथ “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” शुरू करेगी। इससे न केवल गरीबों और मध्यम वर्ग का बिजली बिल कम होगा, बल्कि भारत ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भी बनेगा।
ALSO READ:-