होम / Prayagraj : संगम के इस बैंक में पैसै की बजाय जमा होती है राम नाम की पूंजी

Prayagraj : संगम के इस बैंक में पैसै की बजाय जमा होती है राम नाम की पूंजी

• LAST UPDATED : February 10, 2023

Prayagraj: बैंक के बारे में हम सभी जानते हैं। बैंक एक ऐसा स्थान होता है जिसमे हम अपनी पूंजी जमा करते है तो वहीं जरुरत पड़ने पर वहां से लोन लेते है। जिससे की आर्थिक जरुरतो को पूरा किया जा सकता है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है प्रयागराज के एक ऐसे बैंक के बारे में जहां पैसा कलयुग में आप पैसे के बजाय राम नाम की धुन जमा कर सकते हैं।

दरअसल संगम की रेती पर लगे माघ मेला में दुनिया का सबसे बड़ा और अनोखा बैंक खुला है। इस बैंक का लाभ न सिर्फ लोक बल्कि परलोक में भी मिलता है। जानकारी हो कि प्रयागराज के संगम पर चल रहे निःशुल्क बैंक में राम नाम की अनमोल पूंजी जमा की जाती है। राम नाम बैंक का खाता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खोला जाता है। इस बैंक में अब तक लाखों लोग अपना खाता खुलवा चुके हैं। आपको बता दें राम राम बैंक में खाता खुलवाने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। यही नहीं इस बैंक में हर साल माघ मेला में ज्यादा राम नाम लिखने वालों को सम्मानित भी किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि माघ मेला सेक्टर एक अक्षय वट मार्ग पर खुले राम नाम बैंक में खाता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खोला जाता है। खाता खोलने के लिए पहले 30 पेज की खाताधारक को कॉपी दी जाती है। जिसमें रेड पेन से राम नाम लिखना अनिवार्य होता है। एक पेज पर 108 बार 9 के क्रम में राम नाम लिखना पड़ता है। राम नाम लिखने वाले को (ताम्रभोज) यानी लहसुन, कच्चा प्याज, मीट, मछली का सेवन नहीं करना है।

इसके अलावा राम नाम बैंक में खाता खुलवाने वाले को झूठ नहीं बोलना होता है। राम नाम बैंक के प्रबंधक ज्योतिषाचार्य आशुतोष वार्ष्णेय कहते हैं कि बैंक का मेन ब्रांच प्रयागराज सिविल लाइंस में है और इसका शिविर कार्यालय हर साल माघ मेला क्षेत्र में खोला जाता है। जिसमें अब तक लाखों लोग अपना निशुल्क खाता खुलवा चुके हैं। बैंक के खाता धारक देश ही नहीं, विदेशों में भी हैं

राम नाम बैंक में और बैंकों की तरह ऋण देने की भी सुविधा उपलब्ध है। ऋण लेने गए व्यक्ति को बैंक मनोकामना के हिसाब से राम नाम लिखा हुआ कॉपी लाल कपड़े में लपेट कर देते हैं उसके साथ सादी कॉपी भी दी जाती है, ताकि ऋण लेने वाला व्यक्ति वह घर पर जाकर पूजा पाठ करके रोज राम नाम का जप करें और जब मनोकामना पूरी हो जाए तो स्वयं हस्तलिखित राम नाम लिखी कॉपी बैंक को वापस कर दे।

गौरतलब है कि राम नाम बैंक खाता खोलने वालों को इसका लाभ भी मिला है। लाभ पाने वालों में रंजना सिंह,उपमा अग्रवाल , शामिल है। इन सबका कहना है उनके जीवन में निराशा थी लेकिन राम नाम बैंक में खाता खोलने से काफी लाभ हुआ और कष्ट दूर हुआ।

ये भी पढ़ें- Varanasi : पीएम ने जहां पी थी चाय, वहां अखिलेश ने भी ली चुस्की, दुकानदार बोला ‘मोदी है तो मुमकिन है’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox