इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Preparation to Give Double Ration Free in UP : यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों को दिसंबर से दोगुना मुफ्त राशन देने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। पात्र लाभार्थी को एक यूनिट पर हर माह दस किलो राशन मुफ्त मिलेगा जबकि एक यूनिट पर महीने पांच किलो राशन मिलता है। वहीं, अंत्योदय कार्डधारकों को मिलने वाला 35 किलो राशन भी दो गुना हो जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना दिवाली पर समाप्त हो गई थी। इसमें सभी राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन दिया जा रहा था। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियमित राशन वितरण योजना के तहत होली तक मुफ्त में राशन देने का एलान कर दिया।
बाद में प्रधानमंत्री ने भी गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च तक बढ़ा दिया। अब दोनों ही योजनाओं में राशन मुफ्त मिलेगा। सीएम की घोषणा से एक लाभ और होगा कि खाद्य तेल, नमक और दाल भी मुफ्त में बांटा जाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश में अंत्योदय अन्न योजना के तहत लगभग 1 करोड़ 30 लाख 7969 लोग और पात्र लाभार्थी में 13 करोड़ 41 लाख 77983 घेरलू कार्डधारकों को राशन मुहैया कराया जाता है। राज्य सरकार ने अप्रैल 2020 से अगस्त 2021 तक 23 लाख 39 हजार 556.740 मीट्रिक टन अनाज बांटा था। इसी तरह पीएमजीकेएवाई के तहत अप्रैल 2020 से अक्तूबर 2021 तक 98 लाख 53 हजार 889.085 मीट्रिक टन राशन बांटा गया।
(Preparation to Give Double Ration Free in UP)
Read More: MLA Aditi Singh Sister Marriage: अखिलेश दास के बेटे के संग लिए फेरे
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…