होम / राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वाराणसी पहुंचे, राज्यपाल ने किया स्वागत

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वाराणसी पहुंचे, राज्यपाल ने किया स्वागत

• LAST UPDATED : June 5, 2022

इंडिया न्यूज, President Ram Nath Kovind visit Varanasi : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पत्नी सविता कोविंद के साथ एक दिवसीय दौरे पर रविवार दोपहर वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया।

कुछ देर विश्राम के बाद बाबा विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बरेका गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां वह कुछ देर विश्राम करेंगे। इसके बाद बरेका से राष्ट्रपति का काफिला बाबा विश्वनाथ धाम के लिए निकलेगा। यहां वह विधि विधान से बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। फिर शाम 6.45 पर विशेष विमान से लखनऊ रवाना होंगे।

यह भी पढ़ेंः उत्तर भारत में मानसून से पहले पारा हाई, हो सकती है ‘हीट वेव’ की वापसी, जानें अपने इलाके का हाल

राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था सख्त

पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में 11 एसपी रैंक, 12 एडिशनल एसपी, 22 डिप्टी एसपी, 180 दरोगा, 1100 पुरुष और 100 महिला कांस्टेबल के अलावा तीन कंपनी पीएसी तैनात है। किसी भी बाहर व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है।

यह भी पढ़ेंः कमजोरों के प्रति संवेदना से बढ़ेगी समरसता, मगहर में बोले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

 

 

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox