इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Race of Billionaires Adani Continues to Dominate : दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की सूची में लंबे समय से भारतीय उद्योगपति रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी के बीच एक पायदान की जंग चल रही है। बुधवार को एक बार फिर लंबी छलांग लगाते हुए अडानी, अंबानी से आगे निकलते हुए सूची में नौंवे पायदान पर पहुंच गए। बुधवार को उनकी नेटवर्थ में 3.91 फीसदी का इजाफा हुआ है।
बीते कुछ समय से गौतम अडानी की संपत्ति तेज रफ्तार से बढ़ रही है। बीते दिनों आई एक रिपोर्ट में समाने आया था कि इस साल अब तक कमाई करने के मामले में गौतम अडानी ने एलन मस्क, जेफ बेजोस और बिल गेट्स जैसे अरबपतियों को भी पछाड़ दिया है। वहीं उनकी संपत्ति में अभी भी बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। फोर्ब्स और ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, बुधवार को भी उनकी दौलत में इजाफा हुआ और वह नेटवर्थ के मामले में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी से एक पायदान आगे निकल गए। गौतम अडानी की नेटवर्थ करीब चार अरब डॉलर बढ़कर 112.1 अरब डॉलर पर पहुंच गई।
इन दो दिनों में की गई कमाई की दम ही गौतम अडानी दुनिया की टॉप-10 अरबपतियों की सूची में आगे बढ़ते हुए नौंवे स्थान पर आ गए हैं। जबकि, रिलायंस के मुकेश अंबानी 100.1 अरब डॉलर की संप्पति के साथ दसवें स्थान पर हैं। उनकी दौलत में बुधवार को 1.4 अरब डॉलर की कमी आई है। नेटवर्थ के मामले में गौतम अडानी अब अमेरिका के लैरी एलिसन से भी आगे निकल गए हैं। एलिसन की संपत्ति घटकर 104 अरब डॉलर पर आ गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल उनकी नेटवर्थ में 31.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जो दूसरे शीर्ष अरबपतियों की तुलना में अधिक है।
(Race of Billionaires Adani Continues to Dominate)
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…