होम / Raghav Chadha On India News Conclave: पंजाब के लोग राज्य में चाहते हैं दिल्ली का शासन मॉडल: राघव चड्ढा 

Raghav Chadha On India News Conclave: पंजाब के लोग राज्य में चाहते हैं दिल्ली का शासन मॉडल: राघव चड्ढा 

• LAST UPDATED : December 6, 2021

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Raghav Chadha On India News Conclave: आईटीवी नेटवर्क के रीजनल न्यूज चैनल इंडिया न्यूज पंजाब पर द्वारा आयोजित कराए गए ‘पंजाब मंच‘ कार्यक्रम में पहुंचे आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha On India News Conclave) ने कहा पंजाब के लोग अरविंद केजरीवाल पर भरोसा करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अकाली दोनों ही दलों की सरकारों ने पंजाब को केवल लूटा है और पौने तीन लाख करोड़ रुपए का करजाई बना दिया। दिल्ली से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्डा (Raghav Chadha On India News Conclave) ने इंडिया न्यूज पंजाब मंच पर कहा कि पंजाब के लोग राज्य में दिल्ली का शासन मॉडल लाना चाहते हैं।

Raghav Chadha On India News Conclave

राघव चड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी पंजाब में बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से पंजाब के लिए मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा सही समय पर की जाएगी। चड्ढा ने दावा किया कि पंजाब के लोग कांग्रेस और अकाली दल जैसे पारंपरिक राजनीतिक दलों से ऊब चुके हैं और अब आम आदमी पार्टी को मौका देना चाहते हैं।

समय आने पर बताउंगी किस पार्टी से लड़ना है चुनाव Raghav Chadha On India News Conclave

आईटीवी नेटवर्क के रीजनल न्यूज चैनल इंडिया न्यूज पंजाब पर द्वारा आयोजित कराए गए ‘पंजाब मंच’ कार्यक्रम में समाज सेविका एवं बॉलीवुड स्टार सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा किए गए कार्य के बारे में बताया। मालविका ने बताया कि कैसे उन्होंने ग्राउंड पर जाकर कार्य किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्रेरणा उनके भाई और माता पिता हैं। जिन्होंने उन्हें समाज में लोगों की मदद करने की प्रेरणा दी।

Raghav Chadha On India News Conclave

उन्होंने कहा कि पंजाब चुनाव में वह उनके द्वारा यह गए कार्यों को और बेहतर करने के उद्देश्य से राजनीति में आ रही हैं। वहीं उनसे जब पूछा गया कि किस राजनीतिक पार्टी से वह चुनाव लड़ेंगी तो उन्होंने कहा कि वह देखेंगी कि कौन सी पार्टी वाटर ग्राउंड लेवल पर शिक्षा रोजगार स्वास्थ्य जैसे अन्य मुद्दों पर काम करेगी। उसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी से ज्यादा आवश्यक यह है कि हम स्वयं लोगों के लिए कितना काम करते हैं। पार्टी चाहे जो भी हो इस बात की वह गारंटी देती हैं कि उनके शहर की सूरत जरूर पूरी तरह बदल जाएगी।

Malvika Sood on India News Conclave

बीजेपी के साथ उनकी पार्टी का एलाइंस उस समय की आवश्यकता: प्रेम सिंह चन्दूमाजरा

आईटीवी नेटवर्क के रीजनल न्यूज चैनल इंडिया न्यूज पंजाब पर द्वारा आयोजित कराए गए ‘पंजाब मंच ‘ कार्यक्रम में पहुंचे शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रेम सिंह चन्दूमाजरा ने शिरकत की। इस दौरान उनसे बीजेपी के साथ उनकी पार्टी के चल रहे एलाइंस के बारे में जब सवाल किया गया कि भाजपा के साथ उनकी पार्टी का एलाइंस सैद्धांतिक था या राजनीतिक आवश्यकता। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 1984 के बाद पंजाब को लेकर जो एक इमेज बनाई जा रही थी उसे खत्म करने के लिए यह उस समय की एक राजनीतिक आवश्यकता थी।

Prem Singh Chandumajra on India News Conclave

जिसके तहत उनकी पार्टी का भाजपा के साथ एलाइंस हुआ। इसके अलावा कांग्रेस द्वारा पंजाब में पहले दलित मुख्यमंत्री, पंजाब में शिक्षा, ड्रग बेअदबी समेत कई मुद्दों और सवालों पर सवाल जवाब किए गए। जिसका उन्होंने बड़ी ही बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पंजाब और किसानों के साथ है। यह चुनाव उनकी पार्टी पहले की तरह पंजाब के विकास और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए लड़ रही है। इस दौरान उन्होंने 10 साल के अकाली सरकार द्वारा सड़क बिजली और अन्य विकास कार्यों को लेकर किए गए कार्य और उपलब्धियों को बताया।

Read More: Manish Tiwari Joined India News Conclave: कांग्रेस के सीनियर नेता मनीष तिवारी जुड़े पंजाब न्यूज मंच से

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox