होम / Raju Pal Murder Case: गवाह उमेश पाल हत्या मामले में दूसरे आरोपी पर STF का शिकंजा, AU के मुस्लिम हॉस्टल से गिरफ्तार

Raju Pal Murder Case: गवाह उमेश पाल हत्या मामले में दूसरे आरोपी पर STF का शिकंजा, AU के मुस्लिम हॉस्टल से गिरफ्तार

• LAST UPDATED : February 27, 2023

Raju Pal Murder Case: पिछले दिनों प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल हत्या अपराधियों ने सरेआम सड़क पर कर दी। इस हत्या में गवाह उमेश पाल की मौत हो गई। तो वहीं उनकी सुरक्षा में तैनात एक गनर की भी जान चली गई थी। घटना को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त की आज पुलिस से मुठभेड़ हो गई जिसमे अभियुक्त अरबाज की जान चली गई।

इस मामले मे एसटीएफ को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सदाकत खान को एसटीएफ ने षड्यंत्र रचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सदाकत खान को इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से गिरफ्तार किया है। आशंका है कि सदाकत खान अवैध रूप से इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में रह रहा था। आरोपी को इसके पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

बताया जा रहा है कि सदाकत खान हॉस्टल कमरे के सर्च के बाद एसटीएफ के कब्जे से भागने की कोशिश की थी। भागने के चक्कर में सदाकत खान डिवाइडर से टकराकर गिर गया। जिसके चलते उसे चोट आई है और उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सदाकत खान मूल रूप से गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव का रहने वाला है। पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के मुताबिक अब तक की कार्रवाई में एक आरोपी सदाकत खान ही गिरफ्तार है। हालांकि एफआईआर में सदाकत खान नामजद नहीं है। पुलिस का कहना है कि सदाकत खान के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पता लगाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर के मुताबिक एफ आई आर में नामजद आरोपियों के ऊपर इनाम घोषित किया गया है,उनके मुताबिक 10 टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।

गौर हो कि एसओजी प्रयागराज टीम में आज ही नेहरू पार्क में एक आरोपी अरबाज को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। अरबाज पर 50 हजार का इनाम घोषित था। 24 वर्षीय अरबाज पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर का रहने वाला था। उमेश पाल पर हुए जानलेवा हमले में उसकी भूमिका क्रेटा कार चलाने की थी। अरबाज के पिता आफाक अतीक अहमद के ड्राइवर हुआ करते थे।अरबाज भी अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद से जुड़ा हुआ था।

यह भी पढ़ें- CBI के सामने गूंगो की भी निकलती है आवाज, सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले रवि किशन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox