होम / Raju Pal Murder: राजू पाल हत्याकांड का ये आरोपी 18 साल से है फरार, प्रशासन ने कर ली घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी; बड़ी संख्या में हथियार बरामद

Raju Pal Murder: राजू पाल हत्याकांड का ये आरोपी 18 साल से है फरार, प्रशासन ने कर ली घर पर बुलडोजर चलाने की तैयारी; बड़ी संख्या में हथियार बरामद

• LAST UPDATED : March 4, 2023

Raju Pal Murder Case: यूपी के कौशांबी (Kaushambi) जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी (BSP) के तत्कालीन विधायक राजू पाल (Raju Pal Murder) हत्याकांड में फरार चल रहे अब्दुल कवि के मकान को बुलडोजर से गिराने की कार्यवाही शुरू कर दी है। कौशांबी के पुलिस अधीक्षक (SP) बृजेश कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक सराय अकिल थाना क्षेत्र के भखंदा गांव निवासी अब्दुल कवि, राजू पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है। जो पिछले 18 सालों से फरार चल रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि अब्दुल ने अपने घर में काफी मात्रा में हथियार और गोला बारूद गुप्त जगह छुपाकर रखा है।

खबर में खास:

  • अब्दुल के घर से बरामद हुए असलहे और बम-बारूद
  • राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या,दो सुरक्षाकर्मी हुए थे शहीद 
  • अब्दुल को बताया जाता है अतीक अहमद का करीबी 

अब्दुल के घर से बरामद हुए असलहे और बम-बारूद

एसपी ने बताया कि इसी को देखते हुए अब उसके मकान के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। उन्होंने ये भी बताया कि अब्दुल के मकान से एक राइफल, दो चापड़, चार कट्टे तथा कुछ कारतूस मिले भी हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा घर की तलाशी अभी जारी है।

राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या,दो सुरक्षाकर्मी हुए थे शहीद 

बता दें कि इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह रहे उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल मुख्य गवाह थे इसलिए सरकार और प्रशासन ने उन्हें दो सुरक्षाकर्मी भी दिया हुआ था।  लेकिन उमेश की हत्या के साथ ही उनकी सुरक्षा में मौजूद दोनों सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए। अब उमेश पाल हत्याकांड में सरकार के आदेश के बाद ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। इसी को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से कई आरोपियों के घर को ‘मिट्टी में मिलाने’ का काम भी चल रहा है।

अब्दुल को बताया जाता है अतीक अहमद का करीबी 

गौरतलब है कि जनवरी 2005 में प्रयागराज जिले में बसपा के तत्कालीन विधायक राजू पाल की गोलियों से हत्या कर दी गयी थी। इसमें बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई, पूर्व विधायक अशरफ समेत कई आरोपी बनाये गए थे। अब्दुल कवि को अतीक अहमद का करीबी बताया जाता है।

UP Vidhan Sabha News: विधानसभा में हुई छह पुलिसकर्मियों को जेल, अब हुए रिहा, BJP के साथ विपक्ष ने भी किया था समर्थन जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox