होम / Ramcharitmanas & Manusmriti Controversy: रामचरितमानस विवाद के बाद अब मनुस्मृति पर भी समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री ने सरकार से बैन लगाने की रखी मांग

Ramcharitmanas & Manusmriti Controversy: रामचरितमानस विवाद के बाद अब मनुस्मृति पर भी समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री ने सरकार से बैन लगाने की रखी मांग

• LAST UPDATED : February 20, 2023

(After the Machritmanas controversy, now the Samajwadi Party leader and former minister have demanded a ban on Manusmriti): समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री दयाराम प्रजापति ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) के बाद मनुस्मृति (Manusmriti) में छोटी-छोटी जातियों पर जो टिप्पणी की गई है और ब्राह्मण को सर्वश्रेष्ठ बताया गया है।

ब्राह्मण के लिए सर्वश्रेष्ठ का स्थान दिया गया है और छोटी जातियों को छोटा और उनको नीचा दिखाया गया है इस पर पूर्व मंत्री एवं सपा नेता दयाराम प्रजापति ने कहा है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य इसको पढ़ें जो शूद्रों का अपमान हुआ है। उसको वहां से काटा जाए और इस पुस्तिका पर बैन लगाया जाए।

सीएम योगी मनुस्मृति पढ़ेंगे तो इस पर कार्रवाई भी करेंगे- पूर्व मंत्री

इटावा से लखनऊ जाते समय समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता दयाराम प्रजापति ने कहा कि मनुस्मृति और रामचरितमानस दोनों में शूद्रों का अपमान हुआ है रामचरितमानस में कुछ अंश हटाए जाने के साथ-साथ मनुस्मृति पर भी शक्ति से सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए और इस पर बैन लगाना ही चाहिए। वहीं दयाराम से पूछे गए एक सवाल में की दो भागों में रामचरितमानस को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायकों के अलग-अलग राय हैं पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार मनुस्मृति पढ़ेंगे तो सारी मन की भ्रांतियां दूर हो जाएंगी और मुख्यमंत्री जी इस पर कार्रवाई भी कर देंगे समाजवादी पार्टी शुरू से ही सबको समान विचारधारा में लाने को लेकर काम करती है। मुलायम सिंह यादव ने सभी जातियों के साथ-साथ गरीब ब्राह्मणों को 10 फीसदी आरक्षण की बात की थी जिसको भाजपा सरकार ने लागू कराया।

ये भी पढ़ें- Up Politics: कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी को 100 सीट पर समेटने का बताया ये फॉर्मूला, CM नीतीश कुमार के बयान पर कह दी बड़ी बात

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox