इंडिया न्यूज, मेरठ।
Red Barrier will be Removed Before Dec 23 : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के प्रस्तावित उद्घाटन के मद्देनजर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के आगमन से पहले ही तमाम तैयारियों को परखा जा रहा है। नितिन गड़करी का 23 दिसंबर का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इससे पहले एनएचएआई और उसकी निर्माणाधीन कंपनी जीआर इंफ्रा लिमिटेड के अधिकारी लगातार एक्सप्रेसवे की स्थिति और टोल प्लाजा की व्यवस्थाओं को परख रहे हैं।
टीमों ने डासना से लेकर काशी टोल प्लाजा के कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया। एनएचएआई के पीडी अरविंद कुमार, डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर मनोज बैरवा सहित अन्य सदस्यों की टीम एक्सप्रेसवे पर पहुंची। टीम ने काशी टोल प्लाजा के सभी 19 केबिनों के कंप्यूटर चेक किए। इनमें दो कंप्यूटरों में खामी मिलने पर संबंधित इंजीनियरों को चेताया गया कि इन्हें जल्द ही अपडेट कर दिया जाए।
(Red Barrier will be Removed Before Dec 23)