इंडिया न्यूज, हैदराबाद (Telangana)। गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद तेलंगाना के राज्यसभा के पूर्व सदस्य एमए खान ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी। राहुल गांधी से नाराज होकर खान भी गुलाम की तरह कांग्रेस से आजाद हो गए। एमए खान ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। एमए खान ने पार्टी को दिए पत्र में लिखा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी जनता को यह समझाने में पूरी तरह विफल रही है कि वह अपनी विरासत को पा सकती है और देश को आगे बढ़ा सकती है।
खान ने कहा कि पार्टी के तमाम दिग्गज, जिन्होंने दशकों तक पार्टी को मजबूत किया, अब पार्टी छोड़ रहे हैं। राहुल गांधी यह भी नहीं जानते हैं कि वरिष्ठ सदस्यों के साथ कैसे व्यवहार करना है। स्थिति को देखते हुए मेरे पास पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। उन्होने लिखा कि पार्टी के भले के लिए और पार्टी अच्छा काम करे इसके लिए जी23 के वरिष्ठ नेताओं ने आवाज उठाई जिसको नेतृत्व ने नकार दिया और उनको सुना तक नहीं।
यह भी पढ़ेंः ‘वी वीमेन वांट’ शो में मेनोपॉज के लक्षणों और कारणों पर की जाएगी चर्चा