होम / Ropeway Journey in Varanasi Soon : वाराणसी में रोपवे से सफर जल्द, धरातल पर उतरेगा प्रोजेक्ट

Ropeway Journey in Varanasi Soon : वाराणसी में रोपवे से सफर जल्द, धरातल पर उतरेगा प्रोजेक्ट

• LAST UPDATED : December 20, 2021

इंडिया न्यूज, वाराणसी।

Ropeway Journey in Varanasi Soon : काशी विश्वनाथ धाम और गंगा घाट जाने वाले सैलानियों को जाम से निजात दिलाने के लिए तैयार रोपवे परियोजना पर 24 दिसंबर को अंतिम निर्णय की उम्मीद है। 18 दिसंबर को खुलने वाली निविदा अब 24 को खोली जाएगी। इसके साथ ही कार्यदायी संस्था का चयन कर लिया जाएगा। वाराणसी में रोपवे की प्री बिड में सात फर्म सामने आई हैं। वहीं चार फर्मों के मालिक ने लिखित रूप से काम करने की इच्छा जताई है। किससे काम लिया जाएगा, यह फाइनल बिड में ही स्पष्ट होगा।

ड्रीम प्रोजेक्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार (Ropeway Journey in Varanasi Soon)

इनमें से ईसीएल मैनेजमेंट एसडीएचडीएचडी, डोपल्मेयर, एफआईएल व पोमा नामक फर्मों ने लिखित रूप से प्रतिभाग करते हुए रोप-वे निर्माण की इच्छा जताई है। यहां बता दें कि काशी के लिए ट्रैफिक संजीवनी कहलाने वाले इस ड्रीम प्रोजेक्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार है। वाराणसी में पीपीपी मॉडल पर रोप-वे का निर्माण कराया जाएगा। इसके निर्माण पर 410 करोड़ रुपये खर्च आएगा। कैंट स्टेशन से गिरिजाघर चौराहे तक 3.65 किलोमीटर रोप-वे चलेगी और इसके कुल 4 स्टेशन होंगे। वीडीए उपाध्यक्ष ईशा दुहन ने बताया कि 18 दिसंबर को निविदा नहीं खुल पाई थी। अब 24 दिसंबर को फाइनल बिड किया जाएगा।

(Ropeway Journey in Varanasi Soon)

Also Read : Hearing on Ashish Mishra’s Bail Today : आशीष मिश्र की जमानत पर सुनवाई आज, लखीमपुर कांड का आरोपी है मंत्री का बेटा

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox