इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
दिल्ली नगर निगम द्वारा चलाया जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत आज यानी गुरुवार को बवाल हो गया। आज दिल्ली के मदनपुर खादर, करोल बाग और रोहिणी में बुलडोजर चलने की योजना है। खबर है कि मदनपुर खादर में कार्रवाई शुरू भी हो चुकी है, जिसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। मदनपुर खादर इलाके में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान उस वक्त तनाव बढ़ गया जब एक तीन मंजिला इमारत ढहाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने पत्थरबाजी कर दी। पत्थरबाजी के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और आप विधायक अमानतुल्लाह खान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
मदनपुर खादर में निगम की कार्रवाई के भारी विरोध के बावजूद एक तीन मंजिला इमारत ढहा दी गई। निगम का कहना है कि यह बिल्डिंग अनाधिकृत रूप से बनाई थी। ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान मदनपुर खादर पहुंचकर बोले, मैं जेल जाने को भी तैयार हूं अगर इससे गरीब लोगों का घर बचता है। यहां कोई अतिक्रमण नहीं है। अगर यहां कोई अतिक्रमण होता है तो मैं खुद निगम की टीम का समर्थन करूंगा। ओखला के मदनपुर खादर इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने निगम की टीम पहुंची है। टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। रोहिणी के केएन काटजू मार्ग पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंः जासूसी करते वायुसेना का जवान गिरफ्तार, आईएसआई से तार जुड़े होने की आशंका