लखनऊ: सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर सपा और बीजेपी आमने सामने हैं. पहले दोनो पार्टिंया एक दूसरे पर ट्विटर वार करती थी. सोशल मीडिया के सहारे दोनो एक दूसरे पर वाद प्रतिवाद करती थी लेकिन ये लड़ाई अब मैदान में आ गई है. दरअसल आज तड़के सुबह समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के एडमिन को पुलिस ने सपा मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया.
जिसके बाद सपाईयों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पहले से कई एफआईआर दर्ज हैं. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर जोल ले गई. पुलिस की इस कार्रवाई से सपा के कार्यकर्ता काफी नाराज हैं.
Don't expect justice from BJP Govt. Police & admin are with those who do injustice & lie. Those who speaks truth will be punished. This isn't just about one day, BJP makes its people use derogatory language deliberately so that others respond:SP chief on arrest of SP's MJ Agarwal pic.twitter.com/4O3MPjQT8U
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 8, 2023
खबर लगते ही सपा प्रमुख इस मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंचे जहां पर पुलिस के अधिकारियों से उन्होंने मुलाकात की. सपा प्रमुख ने कहा कि पुलिस का रवैया ठीक नही है. इसी के साथ कहा कि पुलिस अच्छे से काम नही कर रही है.
पुलिस बीजेपी की कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही है. अखिलेश के सामने जब संबंधित अधिकारियों ने चार रखी तो उन्होंने पीने से मना कर दिया अखिलेश ने कहा कि उनको पुलिस पर भरोसा नही है. ऐसे में वो बाहर से चाय मंगा लेंगे और जरुरत पड़ी तो कप उनसे मांग लेंगे.
पुलिस मुख्यालय लखनऊ में मौजूद माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, अब भी कोई जिम्मेदार व्यक्ति उपस्थित नहीं। @Uppolice pic.twitter.com/kRugHcpUms
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 8, 2023
जैसे ही अखिलेश यादव लखनऊ के पुलिस मुख्यालय पहुंचे सपा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और लिखा कि जब सपा प्रमुख पुलिस मुख्यालय पहुंचे तब वहां पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था. गौरतलब है कि पुलिस के अधिकारियों से मिलने के बाद अखिलेश यादव वहां से निकले जहां उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने पुलिस पर आरोप जड़ते हुए कहा कि पुलिस निष्पक्षता के साथ नही बल्कि सरकार के दबाव में काम कर रही है.
समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के एडमिन की गिरफ्तारी के बैद सपा के कार्यकर्तोओं ने जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस मुख्यालय के सामने कार्यकर्ताओं लखनऊ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. सपा के इस प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस को कड़ी सशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने सभी को पुलिस मुख्यालय के भीतर जाने से रोका.
ये भी पढ़ें- Lucknow: अखिलेश यादव ने पुलिस मुख्यालय में चाय पीने से किया मना, बोले इसमें मिला हो सकता है…