लखनऊ: सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर सपा और बीजेपी आमने सामने हैं. पहले दोनो पार्टिंया एक दूसरे पर ट्विटर वार करती थी. सोशल मीडिया के सहारे दोनो एक दूसरे पर वाद प्रतिवाद करती थी लेकिन ये लड़ाई अब मैदान में आ गई है. दरअसल आज तड़के सुबह समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के एडमिन को पुलिस ने सपा मुख्यालय से गिरफ्तार कर लिया.
जिसके बाद सपाईयों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पहले से कई एफआईआर दर्ज हैं. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर जोल ले गई. पुलिस की इस कार्रवाई से सपा के कार्यकर्ता काफी नाराज हैं.
खबर लगते ही सपा प्रमुख इस मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय पहुंचे जहां पर पुलिस के अधिकारियों से उन्होंने मुलाकात की. सपा प्रमुख ने कहा कि पुलिस का रवैया ठीक नही है. इसी के साथ कहा कि पुलिस अच्छे से काम नही कर रही है.
पुलिस बीजेपी की कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही है. अखिलेश के सामने जब संबंधित अधिकारियों ने चार रखी तो उन्होंने पीने से मना कर दिया अखिलेश ने कहा कि उनको पुलिस पर भरोसा नही है. ऐसे में वो बाहर से चाय मंगा लेंगे और जरुरत पड़ी तो कप उनसे मांग लेंगे.
जैसे ही अखिलेश यादव लखनऊ के पुलिस मुख्यालय पहुंचे सपा ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया और लिखा कि जब सपा प्रमुख पुलिस मुख्यालय पहुंचे तब वहां पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था. गौरतलब है कि पुलिस के अधिकारियों से मिलने के बाद अखिलेश यादव वहां से निकले जहां उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश ने पुलिस पर आरोप जड़ते हुए कहा कि पुलिस निष्पक्षता के साथ नही बल्कि सरकार के दबाव में काम कर रही है.
समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के एडमिन की गिरफ्तारी के बैद सपा के कार्यकर्तोओं ने जमकर प्रदर्शन किया. पुलिस मुख्यालय के सामने कार्यकर्ताओं लखनऊ पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. सपा के इस प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस को कड़ी सशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने सभी को पुलिस मुख्यालय के भीतर जाने से रोका.
ये भी पढ़ें- Lucknow: अखिलेश यादव ने पुलिस मुख्यालय में चाय पीने से किया मना, बोले इसमें मिला हो सकता है…
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…