होम / Sambhal News: बर्क ने किया सीएम पर वार, कहा- भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न है और न ही कभी रहेगा

Sambhal News: बर्क ने किया सीएम पर वार, कहा- भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न है और न ही कभी रहेगा

• LAST UPDATED : February 16, 2023

Sambhal News: (Samajwadi Party MP from Sambhal Lok Sabha constituency, Dr. Shafiqur Rahman Burke countering Chief Minister Yogi Adityanath’s statement, said that India was never a Hindu nation, is not, and will never be.): संभल लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न है और न ही कभी रहेगा। डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि, ‘यागी आदित्यनाथ चार बार मेरे साथ सदन में रहे हैं। अच्छे दोस्त भी है लेकिन सीएम योगी का भारत हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा वाला बयान बिलकुल गलत है।‘

जाने पूरा मामला   

योगी आदित्यनाथ के भारत हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा वाले बयान पर समाजवादी पार्टी के सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने नराजगी जाहिर की। सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने धीरेंद्र शास्त्री द्वारा हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर कही गई बात का जवाब देते हुए कहा कि, ‘इंशाअल्लाह हिंदुस्तान इस बयान को कभी कुबूल नहीं करेगा। मुसलमान के भी इसे कुबूल करने का कोई सवाल पैदा नहीं होता।‘ आगे उन्होंने कहा कि, ‘मुसलमान का मजहब इस्लाम है और कुरान शरीफ आसमानी किताब है, दुनिया की लिखी हुई नहीं। इस्लाम पर कभी कोई आंच या कोई धब्बा नहीं आ सकता है। इसलिए यह बात भी समझ लेनी चाहिए कि, राम राज न कभी था, न है और न कभी बनेगा।‘

सांसद बर्क की यतींद्रानंद गिरी को नसीहत

महामंडलेश्वर यतींद्रानंद गिरी को नसीहत देते हए सांसद बर्क ने कहा कि, ‘उन्होंने कभी इस्लाम को पढ़ा नहीं और खुद मुसलमान भी नहीं है। इसलिए उन्हें नहीं मालूम कि, इस्लाम क्या है। पहले इस्लाम के बारे में पढ़ें और कुरान शरीफ पढ़ें। वह पूरे इस्लाम को समझें इसके बाद कोई बात कहें। इस्लाम से संबंधित टिप्पणी देने का उन्हें कोई हक नहीं है। इस्लाम वाले या मुसलमान ही जानते हैं कि असली मजहब इस्लाम है।‘

गुस्सा जाहिर करते हुए बर्क ने कहा कि, ‘किसी पर दवाब से नहीं बल्कि अखलाक और मोहब्बत से इस्लाम को फैलाया गया है। इस्लाम के पैगाम को सुनकर गैर मुस्लिमों ने इस्लाम कुबूल किया था।‘ साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘इस्लाम किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है, इसलिए हर मुल्क में इस्लाम मौजूद है।‘

यह भी पढ़ें-

Shamli News: पुलिया न होने पर बच्चे की डूबने से हुई मौत, जाने क्यों?

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox