Sambhal
इंडिया न्यूज, संभल (Uttar Pradesh) । देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। लेकिन सामाजिक भेदभाव अभी भी कायम है। इसका नजारा शुक्रवार को संभल में देखने को मिला। यहां वाल्मीकि समाज के व्यक्ति को अपनी बेटी की बारात चढ़ाई रस्म को अदा करने के लिए पुलिस सुरक्षा मांगनी पड़ी। ऐसे में एसपी के आदेश पर सीओ-इंस्पेक्टर समेत 59 पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए तैनात कर दिए गए। बाराती नाचते-गाते हुए खाकीधारियों की पहरेदारी में लड़की के घर तक पहुंचे।
दिन भर दरवाजे पर तैनात रही पुलिस
दरअसल, जुनावई थाना क्षेत्र में लोहामई गांव है। लोहामई में 3500 की आबादी है और 2100 मतदाता हैं। इसमें 600 खड़गवंशी समाज के लोग, 60 वाल्मीकी, 55 जाटव, 60 कोरी, 45 ब्राह्मण और शेष मुस्लिम हैं। गांव निवासी राजू की बेटी रवीना की शुक्रवार को शादी थी। जनपद बदायूं के इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव पतीसे से बारात आई। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
बड़ी बेटी की शादी में हुआ था बवाल
जब ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गांव के ही महेंद्र की पुत्री रजनी की बरात 7 मई 2021 को गांव में आई थी। उसे गांव में नहीं चढ़ने दिया था। जिस पर विवाद हुआ था। वह बरात भी पुलिस के आने के बाद चढ़ी थी। इसी को देखते हुए वाल्मीकि समाज के लोगों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी। ग्राम प्रधान इमराना के प्रतिनिधि आलम शेर ने कहा कि गांव में कभी भी इस तरह की कोई बात नहीं रही है। पिछले साल गांव में जब बरात आई थी तो बरात में कुछ लोगों ने शराब पीकर बवाल किया था। काफी हंगामा मच गया था। शुक्रवार को भी बरात आई और पूरे गांव में जा रही है। कहीं कोई दिक्कत नहीं है।
इतने पुलिसकर्मी रहे तैनात
एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी जुनावई पुष्कर मेहरा और क्षेत्राधिकारी गुन्नौर आलोक सिद्धू फोर्स के साथ गांव में तैनात रहे। सुरक्षा के तौर पर थाना प्रभारी, दो अतिरिक्त उप निरीक्षक, महिला कांस्टेबल, महिला उपनिरीक्षक और कांस्टेबल सहित 59 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं। एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा कि मेरे संज्ञान में यह प्रकरण लाया गया था। पूर्व में विवाद की जानकारी दी गई थी।
यह भी पढ़ें: केरल के 34 श्रद्धालुओं से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, डूब रहे 2 लोगों को बचाया गया, भाग निकला नाविक
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में श्रद्धा जैसे 36 टुकड़े करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, आफताब का किया था समर्थन