होम / UP Politics : राजस्थान में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- “सनातन ही भारत का राष्ट्रीय धर्म”

UP Politics : राजस्थान में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ- “सनातन ही भारत का राष्ट्रीय धर्म”

• LAST UPDATED : January 27, 2023

UP Politics: उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान के दौरे पर रहे। वहां पर उन्होंने भीनमाल में जालौर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में जीर्णोद्धार और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शिरकत की। इस कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि इस धार्मिक आयोजन में जिस प्रकार जाति, मजहब और धर्म के भेदभाव को छोड़कर आपकी एकता देखने को मिल रही है, इसे सबको दैनिक जीवन में स्वीकार करना होगा। सीएम योगी ने आगे कहा कि हमारा सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है।

जल्द तैयार होगा श्रीराम का भव्य मंदिर

सीएम ने कहा कि आगामी वर्ष तक श्रीराम का भव्य मंदिर का प्रथम बनकर तैयार हो जाएगा। कई सौ सालों बाद प्रभु राम वहां पर विराजमान होने जा रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि हम सब अपने व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर इस राष्ट्रीय धर्म के साथ जुड़ते हैं, ताकि हमारा देश सुरक्षित हो, हमारे मानबिंदुओं की पुर्नस्थापना हो और गो-ब्राह्मण की रक्षा हो। उन्होंने कहा कि सबका धर्म के प्रति यही उत्साह हमें पूरी मजबूती के साथ धर्म के पथ पर चलते हुए अपने कार्यों के निर्वहन करने की एक नई प्रेरणा प्रदान करता है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि अगर किसी काल खंड में हमारे धर्मस्थलों को अपवित्र किया गया है तो उनकी पुर्नस्थापना का अभियान चले। इस अभियान का क्रम अयोध्या में पांच सौ वर्षों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण कार्य के रूप में दिख रहा है।

नीलकंठ महादेव मंदिर में जीर्णोद्धार पर बोले सीएम

योगी ने कहा कि 14 सौ साल पुराना नागभट्ट द्वारा स्थापित भगवान नीलकंठ का यह पवित्र स्थल हम सबको अभिभूत करता है। मुझे अभी महाकवि नागभट्ट की प्रतिमा पर माल्यार्पण का सौभाग्य प्राप्त हुआ था। मुझे प्रसन्नता है कि पिछले 15 वर्षों से राव मुक्त सिंह ने जिस संकल्प को लिया था, आज वह भव्य मंदिर के रूप पूरा हुआ। इस भव्य मंदिर में राजस्थान वासियों समेत पूरे देश के श्रद्धालुओं को भगवान नीलकंठ के इस पवित्र शिवालय के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें- UP Politics : बीजेपी सांसद रविन्द्र कुशवाहा बोले- स्वामी प्रसाद मौर्य को सपरिवार स्वीकारना चाहिए इस्लाम

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox