इंडिया न्यूज, वाराणसी।
Sangh Chief Bhagwat will Come to Kashi for 5 Days : आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत 23 मार्च से काशी में पांच दिन का प्रवास करेंगे। इस दौरान काशी प्रांत के कार्यकर्ताओं और अनुषांगिक संगठनों के साथ बैठक कर विचार रखेंगे। अंतिम दिन बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में संघ प्रमुख काशी प्रांत के सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। (Sangh Chief Bhagwat will Come to Kashi for 5 Days)
इसमें देश के तमाम राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखेंगे और संघ के विचार से लोगों को रूबरू कराएंगे। पूर्वांचल के प्रवास पर निकले आरएसएस के सरसंघचालक 23 मार्च को गाजीपुर भ्रमण के बाद देर शाम वाराणसी पहुंचेंगे। वो आरएसएस के कार्यालय पर प्रवास करेंगे और बैठक के लिए लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र भी जाएंगे।
पांच दिनों के काशी प्रवास के आखिरी दिन 27 मार्च को संघ प्रमुख का एक बड़ा कार्यक्रम बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में होगा। यहां पर काशी प्रांत के सभी कार्यकर्ताओं को संघ प्रमुख मोहन भागवत संबोधित करेंगे। स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में संघ कार्यकर्ताओं के साथ काशी के धर्माचार्य, छात्र संगठनों से जुड़े युवा छात्र और प्रबुद्ध जन भी सम्मिलित होंगे। (Sangh Chief Bhagwat will Come to Kashi for 5 Days)
एक दिन के लिए प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में लखनऊ भी जा सकते हैं। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में श्रृंगेरी मठ के शंकराचार्य की ओर से आयोजित सौंदर्य लहरी कार्यक्रम में भी संघ प्रमुख शिरकत करेंगे।
(Sangh Chief Bhagwat will Come to Kashi for 5 Days)