बॉलीवुड अभिनेता सतीश कौशिक की मौत के मामले में पुलिस फार्म हाउस के मालिक विकास मालू समेत 20 लोगों से जांच कर पूछताछ कर चुकी है। वहीं विकास मालू की पत्नी सान्वी मालू ने अपने ही पति के ऊपर सतीश कौशिक का मर्डर करने का इल्जाम डाल दिया है।
पुलिस पूरे मामसे में 174 सीआरपीसी के अनुसार जांच में लगी है। पुलिस ने विकास मालू का बयान भी लिया है। जिसमें विकास ने सतीश कौशिक के बीमार होने की बात बोली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हृदय की गति रुकने की बात सामने आई है। लेकिन विकास मालू की पत्नी के आरोप के बाद से पुलिस गहराई से जांच में लग गई है।
पुलिस ने विकास की पत्नी सान्वी को बीते दिन जांच में शामिल होने का नोटिस भेजा था। लेकिन उसने जांच अधिकारी को बदला जाए मांग कर दी और आने से इंकार कर दिया। इसी कारन से उसका बयान नहीं लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सान्वी को दोबारा से नोटिस देकर जांच में शामिल होने के लिए बुसाया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि इसके लिए पुलिस ने कई तरह के सवाल तैयार कर रखे हैं। सान्वी ने जो इल्जाम लगाए हैं, सारे सवाल उसी के मुताबिक होंगे। उसने आरोप लगाते हुए बताया था कि पार्टी के दौरान ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता था। इसलिए पुलिस ने उनके आरोपों के आधार पर सतीश कौशिक के खून के नमूनों को एफएसएल जांच के लिए भेजा है।