इंडिया न्यूज, मुंबई (Stock Market Opened On Green Mark Today)। गुरुवार को शेयर बाजार ने हरे निशान पर करोबार की शुरुआत की। 4 दिन बाद आज गिरावट पर ब्रेक लगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 506 अंक या 0.96 फीसदी बढ़कर 53,048 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 142 अंक या 0.91 फीसदी बढ़त के साथ 15,835 के स्तर पर खुला। बाजार खुलते ही 1437 शेयरों में तेजी दिखी तथा 250 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई।
इससे पहले लगातार चार दिनों से शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी था। बीते कारोबारी सत्र बुधवार को मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद दोनों सूचकांक दिनभर के कारोबार के बाद अंत में गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई की सेंसेक्स 152 अंक फिसलकर 52,541 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 40 अंक टूटकर 15,692 के स्तर पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़ेंः सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, जानें पूछताछ में लॉरेंस विश्नोई ने क्या कहा