इंडिया न्यूज, मुंबई (Sensex Opening Bell)। बुधवार को ग्लोबल बाजारों से शानदार संकेत मिलने पर भारतीय बाजार भी मजबूती के साथ खुले। बुधवार को सेंसेक्स 550 अंक ऊपर खुले वहीं निफ्टी 16500 के लेवल को पार कर गया। मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली। डाओ जोंस 750 अंक उछलकर बंद हुआ। नैस्डैक में भी तीन फीसदी की तेजी दर्ज की गई। मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में FIIs ने कैश में 967 करोड़ रुपए की खरीदारी की जबकि DIIS ने कल नकद में 101 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
बुधवार के कारोबारी दिन में आईटी, मेटल, बैंकिंग और ऑटो समेत सभी सेक्टर्स में खरीदारी से बाजार में मजबूती दिख रही है। बुधवार को सेंसेक्स 718 अंक उछलकर 55,486.12 के स्तर पर खुला है, जबकि निफ्टी 222 अंकों की बढ़त के साथ 16,562.80 के स्तर पर खुला है। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा रिलायंस के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.955 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः यूपी सरकार में भी खटपट की अफवाहें, दो मंत्रियों की नाराजगी के चर्चे जोरों पर