India News (इंडिया न्यूज़),Shahjahanpur News: मुस्लिम धर्मगुरु की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने पर शाहजहांपुर में आज सुबह फिर से बवाल हो गया। नाराज मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा सर तन से जुड़ा के नारे लगाने पर तनाव के हालात पैदा हो गए। मौके पर 7 थानों की पुलिस और 1 सेक्शन पीएसी तैनात की गई है।
हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने भारी सुरक्षा बल के साथ फ्लैग मार्च किया। मौके पर 7 थानों की पुलिस और 1 सेक्शन पीएसी तैनात की गई है। फिलहाल पुलिस ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा मुस्लिमों को सबसे बड़े धर्मगुरु की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी। देर रात मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हंगामा किया था।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने और उसकी गिरफ्तारी के बाद गुस्साए लोग अपने चले गए थे। एक बार फिर से मुस्लिम समुदाय के लोग बाजार बंदी करके सड़कों पर निकल आए। लोगों ने भड़काऊ नारेबाजी की। यहां सिर तन से जुदा के नारे लगाए गए। जिसके बाद भारी पुलिस बल ने पूरे कस्बे में फ्लैग मार्च किया पुलिस का कहना है कि हालात को नियंत्रण में करने के लिए 7 थानों की पुलिस तैनात की गई है। इसके अलावा एक सेक्शन पीएसी भी लगाई गई है। हालांकि पुलिस हालात को सामान्य बता रही है फिर भी इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।