होम / अंकिता हत्याकांड के आरोपी शाहरुख पर पॉक्सो एक्ट का भी चलेगा मुकदमा

अंकिता हत्याकांड के आरोपी शाहरुख पर पॉक्सो एक्ट का भी चलेगा मुकदमा

• LAST UPDATED : August 31, 2022

इंडिया न्यूज, रांची (Jharkhand)। दुमका की सनसनीखेज अंकिता हत्याकांड के आरोपी शाहरुख पर शिकंजा कसता जा रहा है। बाल कल्याण समिति की सिफारिश पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी जोड़ दी हैं। दरअसल, पहले एफआईआर में अंकिता की उम्र 19 वर्ष थी। हालांकि, बाद में इसमें सुधार कर मृतक अंकिता की उम्र 15 साल नौ माह की गई।

अंकिता की उम्र पर विवाद

पहले एफआईआर में मृतक की उम्र 19 साल दर्ज किए जाने पर काफी विवाद खड़ा हो गया था। इसके बाद पुलिस ने इसमें सुधार कर इसे कम कर दिया। सूत्रों का कहना है कि अंकिता के सर्टिफिकेट पर उसकी उम्र 26 नवंबर 2006 है। इसी आधार पर अंकिता नाबालिग थी। अंकिता हत्याकांड को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है।

हाईकोर्ट ने लिया था संज्ञान

इससे पहले इस मामले को हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने इस केस से जुड़ीं सभी फाइलों के साथ राज्य के डीजीपी को तलब किया था। हाईकोर्ट ने अंकिता के परिवारवालों को सुरक्षा मुहैया कराने का भी निर्देश दिया था। मामला 23 अगस्त का है। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली अंकिता अपने घर में सो रही थी।

पेट्रोल छिड़ककर जलाया

तड़के सुबह करीब पांच बजे उसी मोहल्ले में रहने वाला शाहरुख हुसैन उसके घर पहुंचा। उसने खिड़की के कांच तोड़कर अंकिता पर पेट्रोल डाला और माचिस जला कर उसे आग के हवाले कर दिया। अंकिता को गंभीर हालत में दुमका जिले के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद 23 अगस्त को ही अंकिता को रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया। शनिवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ेंः गौतम अडानी ने लगाई लंबी छलांग, दुनिया के तीसरे नंबर के रईस बने

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox