इंडिया न्यूज, भुवनेश्वर।
Shocked by the Discovery of Human Skeletons : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के पास स्थित कालारहंगा गांव के निकट एक पुल के नीचे बुधवार को एक दर्जन से अधिक मानव कंकाल और खोपड़ियां बरामद की गईं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पतिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित इंजाना पुल के नीचे कूड़ा बीनने वालों ने करीब 14 मानव खोपड़ियां और कंकाल के हिस्से देखे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
भुवनेश्वर-कटक पुलिस कमिश्नरेट के सहायक पुलिस आयुक्त संजीव सतपति ने कहा कि मनचेश्वर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर कंकालों को जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए एम्स, भुवनेश्वर भेज दिया. उन्होंने कहा कि कंकाल पुराने लग रहे हैं और ऐसा जान पड़ता है कि कुछ समय से ये जमीन में दबे हुए थे।
(Shocked by the Discovery of Human Skeletons)