Lucknow: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एसएससी (जीडी) की आनलाईन परीक्षा में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित तरीके से परीक्षा की शुचिता भंग करने वाले साल्वर, गैंग के सदस्यों सहित कुल 03 व्यक्तियों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया गया।ये सभी छात्रों से मोटी रकम लेकर परीक्षा में दूसरे के स्थान पर बैठकर प्रश्नों को सॉल्व करते थे।
जानकारी के मुताबित 06-02-2023 को आयोजित एसएससी (जीडी) की आन लाइन परीक्षा में इन लोगों ने छात्रों से मोटी रकम ली। इसके बाद उनके स्थान पर साल्वर बैठाने एवं अन्य माध्यमों से विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित तरीके से परीक्षा की शुचिता भंग करने का काम किया। आज इन सभी को वाराणसी से एसटीएफ ने हिरासत में लिया।
दिनांक 10-01-2023 से उत्तर प्रदेश के 13 जनपदों में कुल 61 परीक्षा केन्द्रों में कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी (जीडी कान्सटेबल) परीक्षा-2022 आयोजित है। जिसे जिसे शुचितापूर्ण, पारदर्शी, नकल विहीन तरीके से कराये जाने हेतु एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमों/इकाईयों को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में श्री लाल प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, गोरखपुर द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
एसटीएफ ने अजीत कुमार पुत्र जनार्दन प्रसाद साकिन लच्छू विगहा, पो0 महानन्दपुर, थाना नगरनौसा, जनपद नालन्दा, बिहार, सौरभ कुमार यादव पुत्र पावरीत यादव निवासी ग्राम झुण्डो, थाना खैरा, जनपद जमुई, बिहार, शम्भु कुमार सरोज पुत्र नन्दलाल सरोज, निवासी ग्राम पचदेवरा, अट्रामपुर, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज, उ0प्र0 को वाराणसी से गिरफ्तार किया है।
वहीं इन सब के पास से 01 अदद प्रवेश पत्र, 03 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद आधार कार्ड, रू0 1160/- नगद प्राप्त हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना लालपुर, वाराणसी में धारा 419/420/467/468, 471/120बी व धारा 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रिम विविक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।
ये भी पढ़ें- Deoria: सांप के साथ युवक को स्टंट करना पड़ा महंगा, सर्पदंश से गई जान
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…