India News(इंडिया न्यूज़),उत्तराखंड :”Sudan Crisis” सूडान में छिड़े गृहयुद्ध के बीच भारतीय नागरिकों को निकालने का सिलसिला जारी है। बता दें, सरकार भारतीय सेना की मदद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को ‘ऑपरेशन कावेरी’ के तहत वतन लाया जा रहा है।
सूडान में पिछले 12 दिनों से भीषण युद्ध चल रहा
3500 से अधिक भारतीय फंसे होने की आशंका
सीएम धामी ने ट्वीट कर जताया आभार
बता दें, सूडान में सेना और अर्द्धसैनिक समूह के बीच पिछले 12 दिनों से भीषण युद्ध चल रहा है। जिसके बाद हालातों के चलते अब वहां फंसे सभी भारतीयों को वापस लाया जा रहा है। जिसको लेकर विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस पर इस बात की जानकारी दी है। बता दें, उन्होंने कहा है कि अब तक इस ऑपरेशन के तहत काफी भारतीयों को वापस अपने देश लाया गया है।
विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमे बताया गया कि, “15 अप्रैल को संघर्ष शुरू होने के बाद से हम लगातार सूडान की स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। हमारे अनुमान के अनुसार सूडान में लगभग 3500 भारतीय और 1000 पीआईओ हैं।”
सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन कावेरी के तहत उत्तराखंड के 10 लोगों को भी भारत सकुशल वापस लाया गया है। जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर का आभार जताया।
ALSO READ: Roorkee News: पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे, पांच लोग घायल