होम / Sule Objects to Governor Referring to Ramdas as Shivaji Guru : शिवाजी व रामदास के मुद्दे पर गहराता विवाद, राज्यपाल कोशियारी पर भड़कीं सुप्रिया सुले

Sule Objects to Governor Referring to Ramdas as Shivaji Guru : शिवाजी व रामदास के मुद्दे पर गहराता विवाद, राज्यपाल कोशियारी पर भड़कीं सुप्रिया सुले

• LAST UPDATED : February 28, 2022

इंडिया न्यूज, मुंबई।

Sule Objects to Governor Referring to Ramdas as Shivaji Guru : महाराष्ट्र में नित नए विवाद पैदा होते रहते हैं। अब राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी के इस दावे पर आपत्ति जताई है कि समर्थ रामदास छत्रपति शिवाजी महाराज के गुरु थे। (Sule Objects to Governor Referring to Ramdas as Shivaji Guru)

बकौल सुप्रिया सुले इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि दोनों के बीच गुरु-शिष्य संबंध थे। सुले ने अपने दावे के संबंध में 16 जुलाई 2018 के बॉम्बे हाईकोर्ट की औरंगाबाद पीठ के एक फैसले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस दावे की सुनवाई के वक्त महाराष्ट्र सरकार ने कहा था कि ऐसा कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है कि शिवाजी रामदास से मिले थे या शिवाजी महाराज उन्हें अपना गुरु मानते थे।

राकांपा सांसद ने किया कोर्ट के आदेश का जिक्र (Sule Objects to Governor Referring to Ramdas as Shivaji Guru)

राकांपा सांसद ने कोर्ट के आदेश का जिक्र करते हुए ट्वीट कर कहा कि दोनों के बीच गुरु-शिष्य संबंध होने के कोई सबूत नहीं हैं। राज्यपाल कोशियारी ने औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में गुरु-शिष्य संबंधों को रेखांकित करते हुए शिवाजी महाराज व चंद्रगुप्त मौर्य का उदाहरण दिया था। (Sule Objects to Governor Referring to Ramdas as Shivaji Guru)

उन्होंने कहा था कि कई चक्रवर्ती महाराजाओं ने इस धरती पर जन्म लिया। यदि चाणक्य नहीं होते तो चंद्रगुप्त नहीं होते और समर्थ रामदास नहीं होते तो शिवाजी नहीं होते। राज्यपाल ने कहा कि वह चंद्रगुप्त मौर्य और शिवाजी महाराज की क्षमताओं पर सवाल नहीं उठा रहे हैं, लेकिन एक मां जिस तरह अपने बच्चों का जीवन संवारने में अहम भूमिका निभाती है, उसी तरह हमारे समाज में गुरुओं की भी अहम भूमिका है।

(Sule Objects to Governor Referring to Ramdas as Shivaji Guru)

Also Read : PM Modi calls High Level Meeting on Ukraine Crisis : रूस-यूक्रेन युद्ध से पीएम मोदी चिंतित, हाई लेवल मीटिंग में लिए ये फैसले

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox