India News इंडिया न्यूज़,Sultanpur News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के एयर स्ट्रिप पर करीब डेढ़ साल बाद एक बार फिर वायुसेना के लड़ाकू विमान गरजने वाले हैं। जी हां! वायुसेना के रिहर्सल कार्यक्रम को देखते हुए यूपीडा ने एयर स्ट्रिप की मरम्मत का काम शुरू भी करा दिया। ऐसे में कहा जा रहा है कि 24 या 25 जून को वायुसेना के फाइटर प्लेन लैंडिंग कर सकते हैं। इसी के मद्देनज़र यूपीडा ने एयर स्ट्रिप पर 25 जून तक के लिए यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया है। लोग एक बार फिर इन जंगी जहाजों का करतब अपने आंखों से देख पाएंगे।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पैकेज चार में कूरेभार के अरवलकीरी करवत ग्राम सभा में हवाई पट्टी बनाई गई है। जो करीब साढ़े तीन किलोमीटर लंबी है। इस हवाई पट्टी को दुश्मन देश से युद्ध की स्थिति के मद्देनज़र अहम माना जा रहा है। यहां से वायुसेना के विमान युद्ध की स्थिति में दुश्मन देशों के खिलाफ उड़ान भर सकेंगे। फाइटर प्लेन को उतरने और उड़ान भरने में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए इसे बनाया गया है। दुनिया में कुछ ही देशों के पास जंगी जहाज को उतारने वाला एक्सप्रेसवे है। बता दें इसको बनाने का कारण युद्ध के समय हवाई अड्डों के नष्ट होने पर एक्सप्रेसवे की एयर स्ट्रिप का इस्तेमाल वायुसेना की ओर से किया जाता है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पट्टी के दोनों किनारे पर 15 -15 मीटर के बार्डर बनाए गए हैं। साफ-सफाई के लिए रनवे पर आने वाले वाहनों को पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है। एक्सप्रेस-वे पर हवाई पट्टी की लंबाई 3.5 किलोमीटर है।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…