होम / Swami Prasad Maurya: BJP सरकार की रिपोर्ट पर स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- ‘एक-एक खोलेंगे इनके काले चिट्ठे’, जानिए और क्या कहा?

Swami Prasad Maurya: BJP सरकार की रिपोर्ट पर स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- ‘एक-एक खोलेंगे इनके काले चिट्ठे’, जानिए और क्या कहा?

• LAST UPDATED : June 3, 2023

India News (इंडिया न्यूज),Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के सांसदों के रिपोर्ट कार्ड तैयार करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तीखा हमला बोला है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “बीजेपी के नेताओं ने बहुत ही हवा हवाई वादे किए थे। 9 साल की बीजेपी की सरकार में कोई भी वादा इनका पूरा नहीं हुआ। जनता के बीच में अगर हम जाएंगे तो इनके काले चिट्ठे को खोलेंगे कि यह झूठे वादे वालों की पार्टी वादे किए लेकिन काम नहीं किए। स्वाभाविक रूप से जो आज बीजेपी की असफलताएं महंगाई और बेरोजगारी है। इन सभी चीजों को लेकर हम जब जनता के बीच आएंगे तो एक-एक कर इनकी पोल खुलेगी।”

हम क्या हैं, हमारी रिपोर्ट जनता के पास, BJP को करनी चाहिए अपनी चिंता- स्वामी प्रसाद मौर्य

जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि समाजवादी पार्टी के लोगों की रिपोर्ट कार्ड तैयार करने की बात कही जा रही है इस पर बयान देते हुए मौर्य ने कहा, “बीजेपी को तो अपनी चिंता करनी चाहिए। रही बात जो सत्ता में रहता है लेखा-जोखा उसका लिया जाता है। आज बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है। केंद्र और प्रदेश दोनों जगह बीजेपी की सरकार है तो लेखा-जोखा जनता बीजेपी की लेगी, सत्ता पक्ष का लेगी। हम तो विपक्ष में हैं हम तो पहले से खुली किताब हैं। इसलिए हम क्या हैं हमारी रिपोर्ट जनता के पास है। बीजेपी ने किस तरह से जनता की आंख में धूल झोंक कर झूठे वादे कर वोट लिया, विश्वासघात किया तो स्वाभाविक रूप से उनके लेखे जोखे को जनता के सामने रखेंगे।

बीजेपी कर रही ड्रामा- सपा नेता

उन्होंने कहा कि “कुछ नहीं यह नई नौटंकी का सहारा लेते हैं। जिससे कि जनता के आकर्षण में बने रहें। इसका और कोई मकसद नहीं है। उनके चुनिंदा कार्यकर्ता अपने घर से खाना बनवा कर लाएंगे, बैठक करेंगे और उसको खाएंगे। कार्यक्रम की इस तरह से रूपरेखा यह तैयार करते हैं कि लोगों को उत्सुकता हो की क्या होगा। कुल मिलाकर के यह ड्रामा है और कुछ नहीं।”

JP Nadda Agra Visit: यूपी में BJP अध्यक्ष नड्डा ने संभाला मोर्चा, करेंगे टिफिन बैठक, ये दिग्गज रहेंगे मौजूद

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox