होम / आंतकी नदीम जैश-ए मुहम्मद का था सदस्य, यूपी में बड़े हमले की कर रहा था तैयारी

आंतकी नदीम जैश-ए मुहम्मद का था सदस्य, यूपी में बड़े हमले की कर रहा था तैयारी

• LAST UPDATED : August 13, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Terrorist Nadeem in UP) : यूपी एटीएस ने आंतकी नदीम को सहारनपुर से गिरफ्तार कर दिया। वह आंतकवादी संगठन के सगरना जैश-ए-मुहम्मद का सदस्य है। वह बराबर पाकिस्तानी आंतकी सैफुल्ला के संपर्क में था। वह यूपी में बड़े हमले की तैयारी कर रहा था। ये जानकारी एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को दी।

कई जगहों पर करना चाह रहा था हमला

एडीजी ने बताया कि आतंकी मो. नदीम का उद्देश्य विभिन्न जगहों पर आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देना था। वह विभिन्न प्रकार के आॅनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ा हुआ था। बताया कि 2018 में नदीम पाकिस्तान के आतंकवादी हकीमुल्लाह से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आया। हकीमुल्लाह ने उसका परिचय सैफुल्लाह से करवाया। सैफुल्लाह ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और यूएई में स्थित कट्टरपंथी तत्वों से उसका परिचय करवाया।

आंतकी नदीम की बनाई थी फेल मेल आईडी

नदीम की फेक जी मेल, वर्चुअल आईडी, टेलीग्राम आईडी बनाकर पाकिस्तान भेजी गई थी। इसके अतिरिक्त लोन वुल्फ अटैक के लिए नदीम को ट्रेनिंग भी दी गई थी। आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए नदीम ने कुछ जगहों को पहले से चिह्नित कर रखा था।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी व भाकिमो नेता को बम से उड़ाने की धमकी, 15 दिन में देख लेने की चेतावनी

यह भी पढ़ेंः लड़के-लड़कियों का वीडियो वायरल करने पर तीन सिपाही निलंबित

यह भी पढ़ेंः कारगिल पार्क का 15 अगस्त को लोकार्पण, संगीतमय माहौल में करेंगे वॉक

यह भी पढ़ेंः बेकाकू कार-बाइक भिड़ंत में दो की मौत

यह भी पढ़ेंः यमुना नदी में उफान से बाढ़ का खतरा बढ़ा, बाढ़ चौकियों को अलर्ट

Connect With Us : Twitter | Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox