इंडिया न्यूज, मुंबई (Stock Market Crash)। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर मार्केट खुलते ही धड़ाम हो गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जहां 1200 अंक टूटकर खुला, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 16,000 के स्तर के नीचे कारोबार शुरू किया। फिलहाल, सेंसेक्स 1315 अंक फिसलकर कारोबार कर रहा है, तो निफ्टी 15,833 के स्तर पर आ गया है।
इससे पहले बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुलकर अंत में जोरदार गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 1017 अंक फिसलकर 54,303 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 276 अंक की कमी के साथ 16,202 के स्तर पर बंद हुआ था। बहरहाल, बाजार में गिरावट से भारी हलचल देखी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः ईडी दफ्तर में राहुल की पेशी से पहले भड़के कांग्रेसी, भाजपा सरकार को ‘रावण’ बताकर सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता