इंडिया न्यूज, नई दिल्ली। (Weather News)। उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में बारिश का नया दौर शुरू हो चुका है। इसके अलावा देश को अगले 3-4 दिनों तक हीटवेव से राहत मिलने का अनुमान है। दो दिनों में पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश के आसार हैं। दिल्ली के कुछ इलाकों में अल सुबह ही बौछारें पड़ी। जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की या मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं 23 औऱ 24 को पंजाब, हरियाणा, यूपी में वर्षा हो सकती है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, वेस्ट यूपी और पूर्वी राजस्थान में छींटे पड़ सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में बारिश के आसार हैं। पांच दिनों में बिहार, झारखंड, वेस्ट बंगाल व ओडिशा में बारिश हो सकती है।
अरुणाचल प्रदेश, असम-मेघालय और नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की या मध्यम बारिश हो सकती है। इन क्षेत्रों में आज भारी बारिश की संभावनाएं भी हैं। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के विकसित होने से आगामी 48 घंटों के दौरान जयपुर समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में कुछ जिलों में ओले गिरने की भी चेतावनी जारी की है। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक ने बताया कि नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर, उदयपुर, कोटा, भरतपुर और अजमेर संभाग में आंधी के साथ बारिश होगी।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, बांरा, धौलपुर, दौसा करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, कोटा, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर, पाली, बीकानेर और जोधुपर में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। इन सभी जिलों में आगामी 24 घंटों में 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा के चलने की भी संभावना है। इस दौरान अलवर, भरतपुर, धौलपुर और दौसा में ओलावृष्टि हो सकती है। आगामी 24 मई को भी पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में आंधी-बारिश के रूप में रहेगा। हालांकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के केवल उत्तरी भागों में ही इसका असर रहेगा।
यह भी पढ़ेंः टोक्यो पहुंचे पीएम मोदी, कल क्वाड समिट में लेंगे हिस्सा
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…