इंडिया न्यूज, गांधीनगर (Hardik Patel to Join Bjp Today)। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ राजनीति की शुरूआत करने वाले गुजरात कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। हार्दिक ने लिखा कि राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।
हार्दिक ने 18 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस छोड़ने से पहले हार्दिक ने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने कांग्रेस की नीति पर हमला बोला था। हार्दिक ने लिखा था कि कांग्रेस सिर्फ विरोध की राजनीति तक सीमित है जबकि देश के लोगों को विरोध नहीं बल्कि ऐसा विकल्प चाहिए जो भविष्य के बारे में सोचता हो। लिखा था कि अयोध्या में राम मंदिर हो, सीएए-एनआरसी का मुद्दा हो, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या जीएसटी लागू करने जैसे फैसले हों, देश लंबे समय से इनका समाधान चाहता था।
यह भी पढ़ेंः सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा, पुलिस रिमांड पर गैंगस्टर लॉरेंस ने खोले कई राज