इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ (Sidhu Moosewala Murder)। मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस ने बठिंडा से केशव और चेतन को हिरासत में ले लिया है। केशव ने मूसेवाला पर हमला करने वालों को हथियारों की आपूर्ति की थी। हमले से पहले केशव एक अन्य आरोपी संदीप उर्फ केकड़ा के साथ था जिसने रेकी की थी। केशव गैंगस्टर लाली मौड के ग्रुप का सदस्य है। लाली मौड के संबंध गोल्डी बराड़ से होने के कारण सिद्धू हत्याकांड के लिए केशव को भी अन्य शूटरों के साथ शामिल किया गया था।
गैंगस्टर मौड अपने ग्रुप में सबसे ज्यादा भरोसा केशव पर ही करता है। केशव ने करीब ढाई वर्ष पहले भी लाली मौड के साथ मिलकर ललित कुमार नामक युवक की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। सिद्धू की हत्या के लिए जो हथियार केशव ने उपयोग किया था वो उनके गैंग का ही है। 29 मई को केकड़ा निवासी कालांवाली अपने साथी निक्कू निवासी तख्तमल जिला सिरसा और केशव को साथ लेकर मूसा गांव पहुंचा था। उक्त तीनों आरोपी मोटरसाइकिल पर थे।
केकड़ा और निक्कू केशव को मूसेवाला के घर से थोड़ी दूरी पर उतारकर खुद मूसेवाला के घर पहुंचे थे। दोनों ने ही मूसेवाला के साथ सेल्फी ली और वहां काफी देर तक रुक कर जानकारी जुटाई थी। इसके बाद केकड़ा व निक्कू बाहर आए। फिर केशव को बाइक पर साथ लेकर चले गए। इसके बाद केकड़ा ने निक्कू व केशव को बाइक से उतार दिया। दोनों आरोपी कोरोला गाड़ी में सवार हुए और केकड़ा खुद बाइक से निकला। उसी दिन मूसेवाला की हत्या कर दी गई।
यह भी पढ़ेंः बढ़ते कोरोना के मद्देनजर सख्ती के निर्देश, रेड जोन घोषित किए गए देश के 28 जिले