इंडिया न्यूज, मुंबई/गुवाहाटी (Maharashtra Government Crisis)। महाराष्ट्र का सियासी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिवसेना के बागी विधायकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच एकनाथ शिंदे ने शिवसेना पर ही दावा ठोक दिया है। उधर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों को संबोधित किया और देर रात सरकारी आवास छोड़कर मातोश्री पहुंच गए। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ बुधवार रात दिल्ली में कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में कहा गया है कि सीएम ठाकरे ने अपने सरकारी आवास से अपने निजी आवास की ओर जाते समय अपने समर्थकों से मुलाकात कर कथित तौर पर कोविड-19 संबंधी प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया।
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर बोला कि भाजपा विपक्षी सरकार को बर्दाश्त नहीं कर सकती और स्थिति को खराब करने की कोशिश कर रही है वे जिम्मेदार हैं। उन्होंने कर्नाटक, राजस्थान, मध्यप्रदेश में ऐसा किया। ये लोग कभी ईडी, कभी आईटी और कभी फोन टैपिंग गैरकानूनी रूप से करा रहे हैं। महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने ‘मातोश्री’ पहुंचने पर समर्थकों का अभिवादन किया। इस दौरान उन्होंने विक्ट्री साइन दिखाया। महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने मुंबई में अपने परिवार के घर ‘मातोश्री’ के बाहर जमा हुए शिवसेना समर्थकों को बधाई दी। यूं कहें कि अभी महाराष्ट्र का सियासी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है।
यह भी पढ़ेंः पीलीभीत में हाईवे पर पलटी डीसीएम, दस लोगों की मौत और कई गंभीर घायल