यूपी के प्रयागराज हत्या कांड में गोली लगने से घायल हुए पुलिस कॉन्स्टेबल राघवेंद्र सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। जिसके बाद कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा दिया गया है। राघवेंद्र सिंह को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई है। उनका पार्थिव शरीर पैतृक निवास लालगंज जाते ही परिजनों में और पूरे गांव में कोहराम मच गया है। राघवेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए पुलिस विभाग के तमाम आला अधिकारी उनके गांव पहुंचे। उन्होंने पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
जानकारी दें कि पुलिस कॉन्स्टेबल राघवेंद्र सिंह को घायल अवस्था में पहले उन्हें प्रयागराज के ही एक अस्पातल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी बिगड़ते हालात को देखते हुए राघवेंद्र को लखनऊ के पीजीआई रेफर कर दिया गया था। 6 दिनों तक मौत से जंग लड़ने के बाद बीते दिन राघवेंद्र का निधन हो गया।
आपको बता दें कि मृतक पुलिसकर्मी राघवेंद्र सिंह की मां ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 करोड़ रुपए की मांग की है। उनका कहना है कि मृतक राघवेंद्र सिंह के छोटे भाई और बहन है। इनको नौकरी दी जाए। इसके अलावा अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की साथ ही मां ने कहा कि जिन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। उनके सामने पहले उनके बच्चों को काट डाला जाए। उसके बाद अपराधियों को सजा दी जाए जिससे उन्हें पता चले की एक मां को उसके बेटे की हत्या किए जाने पर कितना दुख होता है।