Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस हत्या कांड में घायल दूसरे गनर की आज शाम पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी पुष्टी पीजीआई के डायरेक्टर प्रोफेसर आरके धीमान ने की। हाल शहीद सिपाही राघवेंद्र गवाह उमेश पाल की सुरक्षा में तैनात थे। पीजीआई के डायरेक्टर प्रोफेसर आरके धीमान ने बताया कि शहीद सिपाही का शौव पीजीआई ट्रामा सेंटर से केजीएमसी पोस्टमार्टम के लिए ले जाए जा रहा है।
उमेश पाल के साथ ही बदमाशों ने उनकी सुरक्षा मे तैनात गनर पर भी गोलियां बरसा दी थीं। इस हमले में उमेश पाल की जान चली गई थी तो वहीं उनके साथ एक गनर की भी जान चली गई थी। आज दूसरे गनर की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। राजू पाल हत्या कांड मामले में मुख्य गवाह उमेश पाल जब कोर्ट से अपने घर की ओर जा रहे थे उसी दौरान बदमाशों ने उनपर हमला कर दिया था।
उमेश पाल हत्याकांड में एक अभियुक्त को पुलिस ने पकड़ा था। हालांकि इस दौरान उसकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई थी। जवाबी फायरिंग में अभियुक्त की जान चली गई थी। माना जा रहा था कि उसी ने उमेश पाल पर गोली चलाई थी। वहीं दूसरे अभियुक्त को पुलिस को इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुस्लिम छात्रावास से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें- बढ़े एलपीजी के दामों को लेकर अखिलेश का प्रहार, कहा- बच्चों की जेबों पर डांका डाल रही सरकार