Umesh Pal Murder: बीएसपी (BSP) विधायक राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder) के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या शुक्रवार को हुई थी। जिसके बाद से पुलिस आरोपियों पर एक के बाद एक एक्शन ले रही है। इस केस में एक आरोपी का पहले ही एनकाउंटर किया गया था। लेकिन बुधवार को अब इस हत्याकांड में आरोपी जफर अहमद (Zafar Ahmed) और अतीक अहमद (Atique Ahmed) की पत्नी के घर बुलडोजर वाली कार्रवाई जारी है।
बता दें कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण की टीम बुधवार की सुबह प्रयागराज में स्थित अतीक अहमद की पत्नी और माफिया के करीबी जफर अहमद के घर पहुंच गए। जिसके बाद उनके घरों पर बुलडोजर वाली कार्रवाई हुई। बुलडोजर पहले अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के कसारी-मसारी इलाके स्थित घर पर पहुंचा। जिसके बाद उसे गिराने का काम शुरू हुआ। प्राधिकरण द्वारा आरोप लगाया गया है कि ये घर अवैध रूप से अतिक्रमण कर बनाया गया है। इसमें बड़ी बात ये है कि ये घर जफर अहमद के नाम पर है।
महानगर स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट में पुलिस-STF ने संयुक्त छापा मारा है। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने यहां एक फ्लैट की तलाशी है। फ्लैट में मिले कर्मचारियों से पुलिस और एसटीएफ ने पूछताछ भी किया है। महानगर पुलिस ने अतीक की दोनों लग्जरी कारें जब्त कर ली है। अतीक के परिवार के नाम से रजिस्टर्ड मर्सिडीज और लैंड क्रूजर कारें मिलीं हैं। लखनऊ में अतीक के कई परिचितों के ठिकानों पर भी छापा मारा गया। बता दें कि असद की लोकेशन रविवार को लखनऊ में मिली थी।
इससे पहले विधानसभा में वित्तीय बजट में सीएम योगी ने कहा कि राज्य में जो अपराधी और माफियां हैं वो किसके द्वारा पाले गए हैं। वो सभी सपा के द्वारा पाले गए हैं। मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा। इस पर अखिलेश यादव ने जवाब देते हुए कहा था, “अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे, जिस तरह से फिल्मों में डायलॉग मारे जाते हैं, ये सरकार डायलॉग से चल रही है।”
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…