Umesh Pal Murder Case: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज(Prayagraj) में बहुत ज्यादा चर्चित राजू पाल हत्याकांड(Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह रहे उमेश पाल की बीते दिन मर्डर का मामला सामने आया है। उमेश पाल और उसके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की बीते दिन हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा है कि धूमनगंज थानाक्षेत्र में उमेश पाल के घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने बम और गोली से उन पर हमला कर दिया है। जिसमें उमेश पाल के अलावा उनके दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं।
राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह थे उमेश पाल
बता दें कि प्रयागराज (Prayagraj) के बहुचर्चित राजू पाल हत्याकांड (Raju Pal Murder Case) के मुख्य गवाह उमेश पाल की शुक्रवार को हत्या हो गई। उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि उमेश पाल पहले बीएसपी (BSP) में थे लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए थे। राजू पाल बीएसपी(BSP) के विधायक थे।
जानकारी दे दें कि यूपी सरकार के तत्कालीन कैबिनेट मंत्री और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने उमेश पाल को बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी. उमेश बीजेपी में 25 अप्रैल 2019 को शामिल हुए थे। वह जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं।
उमेश पाल की तस्वीर न सिर्फ केंद्रीय मंत्री के साथ है बल्कि उनकी तस्वीर बीजेपी में शामिल होने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ भी है। इस तस्वीर को डिप्टी सीएम मौर्य ने खुद अपने फेसबुक पर शेयर की थी। दोनों नेताओं ने एक ही कार्यक्रम में एक साथ मंच भी साझा किया था।
आपको बता दें कि सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस पूरी घटना को लेकर राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि ‘‘यह है उत्तर प्रदेश में ‘एनकाउंटर सरकार’ की झूठी छवि का ‘सच्चा एनकाउंटर’, जहां इलाहाबाद में सरेआम एक हत्याकांड के गवाह सहित दो पुलिसकर्मियों को बम-गोली से भून दिया गया। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के तहत ऐसी सुरक्षा एवं क़ानून-व्यवस्था में आम जनता भयभीत है।’’
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…