Umesh Pal Murder Case: खबर के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शातिर शूटर जिसने उमेश पाल और उमेश की सुरक्षा में शामिल सिपाही को पहली गोली मारी थी। उसे पुलिस ने अब एनकाउंटर में मारा गया है। पुलिस ने दावा करते हुए ये कहा है कि उस्मान(Osman) लगातार अपनी जगह बदल रहा था। दरअसल, यूपी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार की सुबह तकरीबन 5 बजे शूटर विजय उर्फ उस्मान को मार गिराया।
एनकाउंटर के बाद पुलिस को आरोपी के पास से तमंचा मिला है। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। सूत्रों का दावा है कि उस्मान बम फेंकने में भी माहिर था। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ है। उस पुलिसकर्मी आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसे डॉक्टर ने अभी खतरे से बाहर बताया है।
मिट्टी में ढेर उमेश पाल व संदीप निषाद का हत्यारा उस्मान चौधरी !! pic.twitter.com/kG7fFcyjmU
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) March 6, 2023
सूत्र दावा कर रहे हैं कि ये आरोपी बीते 10 दिनों से प्रयागराज में ही छिपा हुआ था. लेकिन हर 5 से 6 घंटे पर अपनी लोकेशन बदल लेता था। उस्मान यहीं प्रयागराज के आसपास के कई जगहों पर ही रह रहा था। इस इनामी बदमाश के छिपे होने की सूचना पुलिस को अपने जासूसों से मिली। जिसके बाद पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया। कहा जा रहा है कि वो अपने परिवार से मिलने के लिए आया था। लेकिन फरार होने की कोशिश में पुलिस से साथ उसकी मुठभेड़ शुरू हुई। इस एनकाउंटर में पुलिस ने पहले उसको ललकारा, जबकि आरोपी ने भागने की कोशिश की तभी एनकाउंटर हुआ। इस दौरान पुलिस ने उसे मार गिराया।
ये मुठभेड़ प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में हुई है। इससे पहले पुलिस अरबाज नाम के एक शूटर को भी मुठभेड़ में मार गिराई। उमेश पाल की हत्या के तीसरे दिन ही पुलिस ने अरबाज को मार गिराया था। बता दें कि अरबाज वही शख्स था जो उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल हुई क्रेटा कार चला रहा था। वो अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था।