होम / Umesh Pal Murder:आरोपी अरबाज की पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से हुई मौत, उमेश पाल मर्डर का मुख्य आरोपी था अरबाज

Umesh Pal Murder:आरोपी अरबाज की पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से हुई मौत, उमेश पाल मर्डर का मुख्य आरोपी था अरबाज

• LAST UPDATED : February 27, 2023

उत्तरप्रदेश के प्रयगराज का मामला अपनी तुल पर है। जिसमें उमेश पाल मर्डर  केस के मुख्य आरोपी के साथ मुठभेड़ हुई जिसमें आरोपी अरबाज की गोली लगने से मौत हो गई है। उमेश पाल मर्डर केस मामलें के आरोपी अरबाज को नेहरू पार्क में यूपी पुलिस से मुठभेड़ हुई। आरोपी को पुलिस ने गोली से मार गिराया। गोली लगने के बाद घायल आरोपी को अस्पताल भेजा गया जिसकी कोस्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मुठभेड़ के दौरान बाकी बदमाश भागने में सफल रहे।

सीसीटीवी फुटेज आया अरबाज

उमेश पाल हत्या मामले में सीसीटीवी फुटेज देखा गया था जिसमें अरबाज का चेहरा सामने आया था। अपराधी मौके पर कार ड्राइव कर रहा था। पुलिस की जांच में कुछ हमलावार के बारे में क्राइम ब्रांच पुलिस को पता चला कि अपराधी नीवां क्षेत्र में छिपा हुआ है।

नेहरू पार्क में क्राइम ब्रांच की टीम और पुलिस वाले कि मुठभेड़ हुई। अपराधी ने पुलिस पर गोली चलाई इस दौरान एक सिपाही घायल हो गए। पुलिस ने भी अपने तरफ से गोली चलाई जो अपराधी के पैर में जाके लगी।अरबाज से ही और बाकी बदमाशों को हत्या करने के लिएहथियार उपलब्ध कराए थे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।

पूरा देश दहशत में

इस पूरे मामले को लेकर यूपी पुलिस के एडीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि मुठभेड में घायल अरबाज को जब अस्पताल लाया गया तो उसी दरमियान उसकी मौत हो गई थी। युपी प्रशासन ने कहा कि पेशेवर माफिया को पनाह देने वाले पर भी कारवाई होगी। कानून को हाथ में लेने वाले को माफ नहीं किया जाएगा। मृतक उमेश पाल बम से हमला किया गया था। इस हत्याकांड ने    देश को दहला दिया है।

ये भी पढें-Laddu Holi: लड्‌डू होली आज, गुलाल की जगह मथुरा में लड्‌डू की बरसात जानें क्या है खाश वजह

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox