कानपुर: जातीय जनगणना को लेकर प्रदेश में घमासान मचा हुआ है। विधान सभा में अखिलेश यादव लगातार इसको लेकर सरकार पर हमलावर हैं। वहीं सरकार ने इसको लेकर सदन में अपनी बातों को रखा है। भारत सरकार में मंत्री भानु प्रताप वर्मा नें इस मामले में अपनी बातों को रखा है। उन्होंने खास बातचीत में जातीय जनगणना को लेकर कहा कि ये हम सभी के बीच होनी चाहिए।
जातीय जनगणना के समर्थन में भानु
केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप ने कहा कि हमारे हिसाब से सभी की जनगणना होनी चाहिए। जातीय जनगणना के समर्थन में केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप ने अपनी बातों को रखा। उन्होंने कहा कि देश की जितनी जातियां हैं उनकी जनगणना एक साथ होनी चाहिए। इस बारे में उन्होंने कहा कि समय आने पर सब होगा, बीजेपी वक्त के हिसाब से सब काम कर रही है।
वहीं उन्होंने कहा कि मोदी राष्ट्रहित के जबकि योगी आदित्यनाथ प्रदेश हित के काम कर रहे हैं। जातीय जनगणना को लेकर पीएम मोदी से अभी कोई बातचीत नहीं हुई है। यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था अच्छी है इसीलिए 33 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं।
यह भी पढ़ें- परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य थे पाल की सुरक्षा में तैनात सिपाही, परिजनो ने सीएम से लगाई न्याय की गुहार