Unnao: यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य उन्नाव पहुंचे। यहां पर उन्होंने कुशहरी देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्य के साथ बीजेपी सांसद साक्षी महाराज भी मौजूद रहे। वहीं केशव मौर्य ने नवाबगंज में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में शिरकत की। डिप्टी सीएम ने जन चौपाल में लगी विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी को देखा।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जन चौपाल में लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को निस्तारण के निर्देश दिए। लोगों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने सरकार के तमाम विकास कार्यों को जनता के बीच रखा। डिप्टी सीएम ने इस दौरान समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर तंज कसा और कहा कि सपा एब समाप्तवादी पार्टी बन गई है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश के शुद्र वाले बयान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का इस समय अभियान चल रहा है, दूध में नींबू डालकर जैसे उसको फाड़ने का काम किया जाता है लेकिन उनकी यह साजिश सफल नहीं होगी। अभी अभी विधान परिषद शिक्षक और स्नातक की 5 सीटों का चुनाव हुआ इस चुनाव का परिणाम आज जारी किया गया। सपा का सूपड़ा साफ हो गया बीजेपी ने 5 में 4 सीटें जीती है।
उन्होंने कहा कि ये 2024 का संदेश है सपा समाप्तवादी पार्टी बनेगी। वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव का बयान नहीं है बेचैनी है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सत्ता के बिना सपा के कार्यकर्ता और अखिलेश यादव सब तड़प रहें हैं।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर भी हमला किया । उन्होंने कहा कि मैं अपने को हिंदू मानता हूं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं रामचरितमानस को मानता हूं मैं अखंड मानस का पाठ करता हूं, अभी माताजी का दर्शन किया हूं, हनुमान जी का दर्शन किया हूं, रामलला का भव्य राम मंदिर बनवाने के लिए श्री राम जन्म भूमि का सिपाही रहा हूं वह जहर फैलाएंगे मैं समाज को बांटने नहीं दूंगा।
ये भी पढ़ें- Hardoi : MLC Election में मिली करारी शिकस्त पर बोले अखिलेश, बीजेपी कोई भी चुनाव बिना धांधली नहीं जीत सकती