UP Budget 2023 Live Update: उत्तर प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुआ बजट सत्र (budget session) के तीसरे दिन यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज बजट पेश कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही है। वित्त मंत्री खन्ना सदन में बजट पेश कर रहे हैं। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, ‘आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज प्रस्तुत होने जा रहा ‘नए उत्तर प्रदेश’ का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा। निःसंदेह, यह बजट आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा।
छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन के लिए 3,600 करोड़ की व्यवस्था
यूपी में बढ़ा दुग्ध एवं गन्ना एवं चीनी उत्पादन
1,96,000 करोड़ से अधिक का रिकार्ड गन्ना मूल्य का हुआ भुगतान
स्वामी विवेकानंद सशक्तीकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट व स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। वित्तीय वर्ष 2023- 2024 के बजट में ₹3,600 करोड़ की व्यवस्था की गई है।
दुग्ध उत्पादन, गन्ना, चीनी उत्पादन और एथनॉल की आपूर्ति में उत्तर प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। कृषि निवेशों पर किसानों को देय अनुदान DBT के माध्यम से भुगतान करने वाला देश में उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है।
वित्त मंत्री ने कहा हमारी सरकार द्वारा लगभग 46 लाख 22 हजार गन्ना किसानों को वर्ष 2017 से अभी तक 1,96,000 करोड़ रूपए से अधिक का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया है। जो वर्ष 2012 से 2017 तक की अवधि में किए गए कुल गन्ना मूल्य भुगतान से करीब 86,728 करोड़ रूपए अधिक है।