UP Budget Session: आज से विधान सभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्रवाई कल तक के लिए स्थगित हो गई। सपा ने आज सदन से लेकर बाहर तक जोरदार प्रदर्शन किया। सपाईयों की सुरक्षाकर्मियों के साथ नोंक झोंक भी हो गई। वहीं इस बजट सत्र में बीएसपी भी सक्रीय नजर आ रही है। बीएसपी के पास एक ही विधायक है जो कि इस बजट सत्र में हिस्सा ले रहें हैं। वहीं आज मायावती ने बजट सत्र के पहले दिन सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरा।
बसपा सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आज माननीया राज्यपाल का अभिभाषण लोगों को त्रस्त करती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन व अशान्त माहौल आदि के खास मामलों में सरकार द्वारा अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने का निरर्थक प्रयास। कुल मिलाकर जनता को काफी मायूस करने वाला।”
आगे उन्होंने लिखा कि “यूपी में सत्ताभोगी तत्वों को छोड़कर, सरकारी दावों के विपरीत, आज हर वर्ग, समाज व समुदाय सरकार की संकीर्ण एवं द्वेषपूर्ण नीतियों व कार्यकलापों का भुक्तभोगी तथा उससे पीड़ित/दुःखी। लोगों को उनका हक व इंसाफ नहीं मिल पाना सरकार की सबसे बड़ी विफलता। सरकार इस ओर जरूर ध्यान दे। ”
हाथों में पोस्टर लेकर सदन की कार्रवाई में पहुंचे। उन्होंने सदन की शुरुआत से पहले कहा कि “जिस सरकार ने किसानों को लूटा और तबाह कर दिया, खेती पर ध्यान नहीं दिया, सिंचाई, खाद, कीटनाशक के लिए मंडी नहीं लगाई – यह एक झूठी सरकार है जो कहती है कि वे मंडियों के बुनियादी ढांचे के लिए 1 लाख करोड़ रुपये देंगे। क्या उन्होंने यूपी में एक भी मंडी बनाई?”
वहीं उन्होंन कहा कि ” प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है। हाल ही में एक मां-बेटी की जिंदा जलकर मौत हो गई। क्यों? राज्य सरकार, प्रशासन और बुलडोजर के कारण। आप बुलडोजर लेकर घूम रहे हैं, इस उम्मीद में कि निवेश आएगा। आप लोगों को सपने दिखा रहे हैं।”
यह भी पढ़ें- UP Budget Session: हाथ में पोस्टर लेकर सदन पहुंचे अखिलेश, कहा- “जातीय जनगणना कराए सरकार”
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…