UP Cabinet Meeting: सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) की गई। इस कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी। इस बैठक में कुल 13 प्रस्तावों को हरी झंडी मिली। इसमे सबसे अहम प्रस्ताव पॉवरलूम-हैंडलूम योजना के प्रस्ताव पर मुहर लगी। इससे बनारस के बुनकरों समेत आस पास के लोगों पर सीधा असर पड़ेगा।
इस प्रस्ताव के बाद बुनकरों के 5 किलो वॉट तक फ्लैट रेट स्कीम का लाभ दिया जाएगा। इसमें प्रति किलोवाट प्रति माह 400 रुपये प्रति माह ग्रामीण परिवार 300 रुपये का शुल्क चुकाना होगा। सरकार में मंत्री राकेश सचान ने बताया कि इस बैठक में अटल बिहारी बाजपेयी पावरलूम योजना को मंजूरी दे दी गई है, इसी के साथ इस कैबिनेट की बैठक में 13 अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगी।
आज की कैबिनेट बैठक में कुल 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी है।
Also Read: Mussoorie News: लगातार बढ़ रही बस दुर्घटना को लेकर परिवहन विभाग के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन