होम / UP Civic Body Election: निकाय चुनाव में प्रचार करने नहीं जाएंगी मायावती, प्रदेश अध्यक्ष संभालेंगे कमान

UP Civic Body Election: निकाय चुनाव में प्रचार करने नहीं जाएंगी मायावती, प्रदेश अध्यक्ष संभालेंगे कमान

• LAST UPDATED : April 19, 2023

UP Civic Body Election: निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां चल रही है। सभी राजनीतिक दल अपने अपने हिसाब से तैयारियों में लगे हैं। वहीं बसपा सुप्रीमों ने फैसला लिया है कि वो निकाय चुनाव का प्रचार करने के लिए नहीं जाएंगी। इसके लिए तमाम वरिष्ठ पार्टी के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। वहीं इस बार निकाय चुनाव कराने की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष पर है। ये पहली बार है जब पाल के कंधे पर बड़ी जिम्मेदारी है जब कोई चुनाव होने जा रहा है।

प्रदेश में हुए पिछले कई चुनाव में मायावती ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है। ऐसे में देखने वाली बात है कि इस चुनाव में मायावती कितना कमाल कर पाती है। मायावती के लिए आने वाला लोकसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। यही कारण है कि माया ने अपने पदाधिकारियों पर निकाय चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। वो खुद लोकसभा चुनाव के लिए लगी है।

मायावती ने सरकार पर बोला था हमला

जानकारी हो कि हाल ही में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर बसपा सुप्रीमों मायावती ने सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि “गुजरात जेल से अतीक अहमद व बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या, उमेश पाल जघन्य हत्याकाण्ड की तरह ही, यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेकों गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है।”

निकाय चुनाव लोकसभा चुनाव का रोड मैप करेंगे तैयार

प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव देश में अगले साल होने वाले निकाय चुनाव को लेकर रुप रेखा तय करेंगे। यही कारण है कि तमाम राजनीतिक दल इस निकाय चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है। इसी कड़ी में बीजेपी ने खास तैयारी की है। आज सीएम योगी गोरखपुर मंडल के दौरे पर हैं। जहां से वो कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे। वहीं मुख्य विपक्ष के नेता अखिलेश यादव लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं।

Also Read: Atiq Asharaf Case: अतीक-अशरफ हत्या के सीन को रिक्रिएट कर सकती है पुलिस, शूटर्स से पुलिस लाइन मे की जाएगी पूछताछ

Nikay Chunav: सीएम योगी संभालेंगे निकाय चुनाव की कमान, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे मीटिंग

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox