UP
इंडिया न्यूज, अलीगढ़ (Uttar Pradesh)। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाला हाईस्कूल का एक छात्र गुरुवार सुबह से लापता है। वह कश्मीर का रहने वाला है। अलीगढ़ में वह यहां नदीम तरीन हॉल में अपने चचेरे भाई के साथ रहता था। जांच के दौरान एक एटीएम से उसके द्वारा रुपए निकाले जाने की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अलीगढ़ पुलिस को टैग करते हुए परिवार की मदद किए जाने की मांग की है।
महबूबा मुफ्ती के ट्वीट पर अलीगढ़ पुलिस ने दिया जवाब
अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गयी । गुमशुदा को ढूढ़ने में सहयोग करें, यदि कहीं दिखाई दें तो क्षेत्राधिकारी तृतीय- 9454401241 व थाना प्रभारी सिविल लाइन – 9454402778 पर सूचना दें ।
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) December 9, 2022
बीटेक के छात्र के साथ रहता था
जम्मू-कश्मीर के बारामूला, सोपोर के गांव बोहरीपुरा का रहने वाला 17 साल का मसरूर अब्बास मीर अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिटी हाईस्कूल में हाईस्कूल का छात्र है। वह नदीम तरीन हॉल जीएल में अपने चचेरे भाई अनायत अब्बास मलिक के साथ रहता था। अनायत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। गुरुवार सुबह करीब 8 बजे वह कमरे से स्कूल जाने की बात कहकर निकला। कुछ देर बाद अनायत के मोबाइल पर उसके खाते से पांच हजार रुपये केला नगर व रामघाट रोड के मध्य एक एटीएम से निकाले जाने का मैसेज आया।
प्रॉक्टर के जरिए दर्ज कराया केस
इस पर अनायत को लगा कि उसका एटीएम कार्ड मसरूर ले गया होगा और उसी ने रुपए निकाले होंगे। काफी समय गुजरने के बाद भी मसरूर नहीं लौटा। मोबाइल भी बंद आ रहा था। इस पर चचेरे भाई ने परिवार को पूरी बात बताई और फिर प्रॉक्टर कार्यालय के जरिये सिविल लाइंस थाने में तहरीर दी।
लास्ट लोकेशन अलीगढ़ रेलवे स्टेशन मिली
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस प्रवेश राणा के अनुसार, जांच में पाया गया कि छात्र अकेला एटीएम तक गया है। वहां से उसने रुपये निकाले हैं, फिर वह रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड की ओर जाता पाया गया है। उसके बाद से उसकी लोकेशन नहीं मिल रही। छात्र की तलाश जारी है। इधर, कश्मीर से छात्र के परिजन भी यहां के लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: जनता दरबार में सीएम ने सुनी 200 फरियाद, अफसरों से बोले- हर एक के साथ न्याय होना चाहिए