India News (इंडिया न्यूज),UP MLC By-Elections: उत्तर प्रदेश में बीजेपी सत्ता में है। सोमवार को हुए 2 एमएलसी यानि विधान परिषद की सीटों के लिए हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जात हासिल की। बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशियों को हरा दिया। अब चुनाव का परिणाम के बाद बीएसपी प्रमुख मायावती पहली की प्रतिक्रिया आई है।
बता दें कि मायावती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यूपी विधान परिषद की दो सीटों के लिए कल हुए उपचुनाव में, हार निश्चित होने के बावजूद, चुनाव में सपा द्वारा दलित व ओबीसी उम्मीदवार को खडा करना, हरवाना तथा ज्यादा संख्या बल होने पर इनकी अनदेखी करना यह साबित करता है कि इन वर्गों के प्रति सपा की षडयंत्रकारी नीति थोड़ी भी नहीं बदली।” बीएसपी चीफ ने कहा, “सपा व इनकी रही सरकारों के दौरान इनकी ऐसी ही संकीर्ण व घृणित राजनीति से दलितों, अन्य पिछड़ों एवं अक्लियत समाज के लोगों का काफी अहित होता रहा है। इसीलिए आगे ऐसे नुकसान से बचने के लिए इन वर्गों के लोगों को हमेशा बहुत ही सावधान रहने की सख़्त ज़रूरत है, बीएसपी की यह अपील।”